बेतिया। मध निषेध विभाग के द्वारा छापेमारी टीम बनाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई जहां बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई इस बात की जानकारी उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि लौकरिया घाट पर 373 बोतल देसी शराब बरामद किया गया है जोकटिया के धांगड़टोली अंचल के लौकरिया घाट पर दो साइकिल और शराब की जार जप्त की गई साथ ही 400 लीटर अर्ध निर्मित नष्ट की गई शराब नष्ट की गई। इसके अलावा 363 लीटर देसी पहुंच भी बरामद की गई,इसके अलावा बैरिया मझौलिया के राजाभार,लौकरियां में छापेमारी करके 800 लीटर देसी शराब नष्ट की गई।
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भी छापेमारी कर 9 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।थानाअध्यक्ष उग्रनाथ झा ने संवाददाता को बताया कि पूर्वी करगईया निवासी प्रमोद साह को गिरफ्तार किया गया है,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रमोद कुमार शराब का धंधा करता है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम सुबह से ही इसकी टोह में लगी हुई थी।प्रमोद कुमार जैसे ही शराब लेकर पहुंचा शराब सहित दबोच लिया गया,कागजी कार्रवाई करके जेल भेज दिया गया।