ऐसा महाविद्यालय जिसका उद्घाटन राजा ने किया लेकिन आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है

चनपटिया(पश्चिम चम्पारण)

महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि और महात्मा गाँधी की कर्मभूमि चम्पारण की धरती पर छोटी गंडक (सिकरहना) नदी के किनारे सिद्धपीठ बकुलहरमठ अवस्थित है। यह महाविद्यालय चनपटिया स्टेशन से सात किलोमीटर पूरब में है । संस्कृत-संस्कृति- रक्षण एवं अभिबर्द्धन हेतु 1939 ई० में तपोनिष्ठ महंत परमपूज्य स्व० हरिहर गिरि जी महाराज ने संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना की। यह महाविद्यालय 1 बीघा 18 कट्ठा 8 धुर में अवस्थित है। महंत जी ने यह जमीन भूमिदान में दिया था। इस महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास श्रीमान् महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह जी दरभंगा के करकमलों द्वारा 26 फरवरी 1940 ई० में किया गया | किंवदंति है कि महाराजाधिराज के स्वगत में घोघा से बकुलहर तक लाल कालीन बिछाया गया था और सड़क के दोनों तरफ मंगल कलश रखे गये थे। इस महाविद्यालय के भवन का उद्घाटन महाराजाधिराज के अनुज राजा बहादुर श्रीमान विश्वेश्वर सिंह द्वारा संपन्न किया गया था। इस महाविद्यालय में उपशास्त्री एवं शास्त्री स्तर तक की पढाई होती है तथा साहित्य, व्याकरण, वेद, ज्तोतिष, दर्शन आदि विषयों का अध्यापन सुयोग्य अध्यापकों द्वारा संपन्न किया जाता है। इस महाविद्यालय को U.G.C. द्वारा 11 वीं एवं 12 वीं योजना के तहत अनुदान प्राप्त हुआ जिससे महाविद्यालय महिला छात्रावास तथा पुस्तकालय भवन का निर्माण कराया गया। साथ ही विकास राशि से पुस्तक, कंप्यूटर्स, फोटो स्टेट मशीन, फैक्स, सोलर, प्रोजेक्टर आदि का क्रय किया गया। पुस्तकालय भवन तथा महिला छात्रावास का शिलान्यास तत्कालीन कुलपति डॉ० अरविन्द कुमार पाण्डेय के कर कमलों द्वारा किया गया। सम्प्रति यह महाविद्यालय वर्तमान कुलपति प्रो०(डॉ०) सर्वनारायण झा के दिशा-निर्देश में प्रधानाचार्या डॉ० मीनू मिश्रा के नेतृत्व में निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *