बेतिया। बेतिया प्रखंड क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण सहित कईआवश्यक मुद्दों पर जिलाधिकारी कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित इंस्पेक्टर सतीशचंद्र माधव सीओ कुमार राजीव रंजन मानपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार मैनाटाड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भंगहा के मनोज कुमार प्रसाद व पुरुषोत्तमपुर के थानाध्यक्ष कैलाश कुमार रहे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।साथ ही अंचल क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संधारण को ले भी डीएम व एसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।साथ ही नीलाम पत्र वाद दायर पर विशेष ध्यान देने कोर्ट से संबंधित आदेशों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया।प्रखंड क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसें अवैध खनन को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों को रूल एंड रेगुलेशन जारी किये गये हैं। उसका शत-प्रतिशतअनुमान अनुपालन होना चाहिए।