नशा मुक्ति दिवस पर शपथ लेने के बावजूद भी प्रधान शिक्षक ने किया शराब का सेवन-पिपरासी पुलिस ने दबोचा।

बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के गण्डक पार स्थित पिपरासी थाना की पुलिस ने शुक्रवार को यूपी से शराब पीकर मजे में झूमते आ रहे एक प्रधान शिक्षक शराबी को गिरफ्तार कर लिया।दरअसल मामला उस दिन का है जहां पूरा बिहार नशा मुक्ति दिवस पर आजीवन शराब नही पीने की शपत ले रहा था।वही प्रधान शिक्षक ने भी खुद अपने अन्य शिक्षकों और छात्रों के साथ आजीवन शराब नही पीने की शपथ ली और सबको दिलाई।किन्तु एक जिम्मेदार और सम्मानित सरकारी शिक्षक जिसने अपने पद की गरिमा का ख्याल नही करते हुए सरकार के आदेशों की अवहेलना कर नशा मुक्ति दिवस पर शराब का सेवन किया।थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार शराबी प्रधान शिक्षक कुंदन कुमार गोंड़ पिपरासी प्रखण्ड क्षेत्र के श्रीपतनगर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है,जो शपत लेने के बाद यूपी चला गया और वहां से शराब पीकर आने के क्रम में शुक्रवार को शाम करीब 7 बजे पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शराबी को बिहार मद्ध निषेध एवं अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।साथ ही उन्होंने बताया कि शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।जिससे शराबियों और शराब कारोबारीयों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाई जा सके।बता दें कि गण्डक पार के चारों प्रखण्ड क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है।आलम यह है कि कई गांव ऐसे भी हैं जिनमें यूपी और बिहार को विभाजित करने के लिए केवल बीच में एक सड़क मौजूद है।साथ ही कई गांव यूपी से महज सौ से दो सौ मिटर की दूरी पर है जिसका सीधा फायदा शराबी और शराब कारोबारी बखूबी उठाने के फिराक में जुटे रहते हैं।अब ऐसे में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन को काफी चुनौतीयों का सामना करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *