रतवल गांव में आग लगने से एक फुस के घर जलने के साथ हजारों रुपये का नुकसान।

बेतिया/बगहा। चौतरवा थाना क्षेत्र के रतवल गांव में मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे वार्ड नं 14 निवासी दुलैश मियां के घर में अचानक आग लग जाने से एक फुस का घर जलकर खाक हो गया।वही आग लगने की घटना के बाद हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया तबतक घर पूरी तरह से जल चुका था।अग्नि पीड़ित दुलैश मियां ने बताया कि रात में खाना खाकर पूरा परिवार घर में सो रहा था कि अचानक करीब 10 बजे रात्रि में आग लग गई, जिसकी तेज लपटें देख पूरा परिवार घर से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और हल्ला मचाया तो स्थानीय लोग आग बुझाने के लिए दौड़े।पीड़ित ने बताया कि आग लगने से घर में रखा चावल,धान,गेहूं के साथ साथ कपड़े, फर्नीचर एक पेटी जिसमें जरूरी कागजात कुछ चांदी के गहने तथा 12 हजार रुपये नगद रखा हुआ था सबकुछ जलकर नष्ट हो गया है।पीड़ित ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।वही पंचायत के मुखिया नितेश राव ने घटना पर गहरा दुःख जताया और पीड़ित को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।घटना स्थल पर चौतरवा थाना के दफादार गगनदेव राव पंचायत के सरपंच दिवाकर पाठक, बीडीसी प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव वार्ड सदस्य टुन्नू राव के साथ गांव के कई लोग उपस्थित रहे।

3 thoughts on “रतवल गांव में आग लगने से एक फुस के घर जलने के साथ हजारों रुपये का नुकसान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *