बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के गण्डक पार के मधुबनी प्रखण्ड में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के लिए मंगलवार को छठे दिन भी कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।वही नामांकन के दौरान प्रखण्ड परिसर में समर्थकों की भारी संख्या में भीड़ जमा रही।प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसही से भी कई उम्मीवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसमें मुखिया पद के लिए बालमुकुंद गद्दी ने अपना नामांकन दाखिल किया।नामांकन के बाद मौके पर उपस्थित समर्थकों ने मुखिया प्रत्याशी को फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।मुखिया उम्मीदवार बालमुकुंद गद्दी ने पंचायत की जनता से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील किया।साथ ही जीत के बाद पंचायत विकास के तमाम दावे करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा।उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों तक पूरी ईमानदारी के साथ पंचायत के जन जन का विकास करने का काम किया है।उन्होंने ने कहा कि पांच वर्षों के कार्यकाल में केवल विकास करने का काम किया है हमें जनता के न्याय पर पूरा भरोसा है साथ ही पूरी उम्मीद भी है कि जनता एक बार और सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी।