साधु पुल बहुआरवा के धंसने की संभावना बढ़ी।एक स्तम्भ जर्जरता की चरम पर।

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के बहुआरवा व नदवा के बीच सिकरहना नदी पर बना साधु पुल जर्जरता की चरम पर पहुंच चुका है।उसमें कुल आठ स्तम्भ है,जिसमें से एक स्तम्भ की जर्जरता चरम पर है।जिसके कारण उसका धंसना प्रारम्भ हो चुका है। कभी भी भारी वाहन का उस पुल से पार करते समय भयंकर दुर्घटना हो सकती है।इस बाबत नदवा गांव के चंदन मिश्र,राजू शुक्ल,लक्ष्मण राम,कृष्णा साह,साकिर अली ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण वर्ष 2003 में कराया गया था।जो आठ स्पैन(स्तम्भ) का है। बाद में वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री के नरेंद्र मोदी के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बहुआरवा आगमन को ले पुल की मरम्मती व रंग रोगन कराया गया। परंतु पुराना स्पैन यथावत रहा । उपर से मरम्मती का कोरम पूरा कराया गया। जिसका अब पोल खुलने लगी है। हालात यह है कि यदि कोई भारी वाहन उक्त पुल से गुजरेगा तो कभी भी पुल धरासायी हो सकता है। ऐसे में गंभीर घटना की संभावना से इनकार नही किया जा सकता है। ग्रामीणों ने उक्त पुल का विभागीय निरीक्षण कराकर अविलंब नवनिर्माण कराने की गुहार लगाई है। साथ ही पुल के दोनों तरफ जर्जर पुल की नोटिश बोर्ड लगवाने की मांग की है।बताया जाता है कि ऐसा गन्ना सत्र में नहीं कराया गया तो पुल ध्वस्त होने पर क्षेत्र के चार पंचायतों क्रमशः हरदी नदवा,रायबारी महुअवा,सलहा बरिअरवा व बांस गांव मंझरिया के दो दर्जन गांव के लोगों का आवागमन कभी भी बाधित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *