सिकटा संवाददाता रिजेंट गिरि
सिकटा। शराब पीने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार । उक्त जानकारी थाना प्रभारी राजरूप राय ने दी । उन्होंने बताया कि इनके विरूद्ध गोपालपुर थाना कांड संख्या 171/21 दिनांक 21/ 11/2021 धारा 37(C) बिहार मद्य निषेध एव उत्पाद अधिनियम 2016 के प्रथमिकी अभियुक्त एक रामनगर निवासी साजन कुमार उम्र 27 बर्ष पिता रबिन्द्र बैठा ग्राम नया टोला थाना रामनगर ,दूसरा बगहा निवासी अनील कुमार चौधरी उम्र 20 बर्ष पिता छोटेलाल चौधरी ग्राम बनचहरी थाना बगहा। थाना गोपालपुर को देर शाम रविवार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार कर दिनांक 22/11/2021/को बेतिया जेल भेज दिया गया है