मैनाटांड़। डॉक्टरों का दंश झेल रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में स्वास्थ्य विभाग ने मेहरबानी दिखाई है और तीन डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। बिहार तकनीकी आयोग पटना द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनाटांड़ में प्रतिनियुक्त किए गए तीन डॉक्टर हैं सर्जन डॉ राजेश कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकिता राज इन तीनों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बता दें कि डॉक्टरों की संख्या बढ़ने से प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लोगों को इलाज कराने में काफी सहूलियत अब मिलेगी।