बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के भठहिया गांव निवासी एकबाली यादव ने गैस चूल्हा के दाम ज्यादा मांगने व नहीं देने पर दुकानदार द्वारा मारपीट करने को ले थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक उनका पुत्र ने चौतरवा गैस चूल्हा दुकानदार मैनेजर प्रसाद को चूल्हा के लिए एक हजार रुपये जमा किया था। विगत शनिवार को जब वह गैस चूल्हा लेने को पहुंचा तो दुकानदार ने दो सौ रुपये और मांग किया। जिसे लेकर विवाद हुआ व मारपीट हो गई। मारपीट की घटना के क्रम में दुकानदार द्वारा उसके लड़के की जेब
से बारह हजार रुपये व गले से सोने की चेन छीन ली।घटना में दीना प्रसाद व विशाल प्रसाद पर बाइक का शीशा तोड़ने का भी आरोप लगाया है। प्रभारी थानाध्यक्ष डीसी राम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।