मैनाटांड़। बिजली विभाग के द्वारा शनिवार के दिन कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। बिजली बिल से संबंधित समस्याओं को लेकर मैनाटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित मेला चौक पर कैंप का आयोजन किया गया था। जहां लोगों ने अपनी बिजली बिल से संबंधित समस्या को रखा। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुधार करने की बात कही। बिजली विभाग मैनाटांड़ के कनिया अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि कैंप में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिस पर जल्द से जल्द घर घर जाकर जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा।