बेतिया/बगहा। मौसम में आये बदलाव से लगातार दूसरे दिन आकाश में मंडराते बादल को देख किसानों की चिंता बढ़ गई है। विगत बरसात के मौसम में लगातार बाढ़ की कहर से परेशान किसान आशान्वित थे कि अब रबी की फसल से क्षति पूर्ति होगी। सरकार द्वारा भी मात्र आश्वासन की खुराक ही मिलती रही है।परंतु पिछले दो दिनों से अचानक मौसम में आये परिवर्तन को देख चिंताएं बढ़ चली है।यदि बारिश हुई तो रबी की फसल के लिए भारी किल्लत बढ़ जाएगी।बाढ़ से प्रभावित गन्ना की फसल देख किसानों की नींद हराम हो गई है। गन्ना की उपज बाढ़ से काफी प्रभावित है। देखा जाय तो 75 फीसदी गन्ना की फसल प्रभावित है। खेतों में गन्ना की फसलें सूख रही है। दिन-ब-दिन गन्ना का वजन कम हो रहा है।ऐसे में अगर बारिश हुई तो आगामी गन्ना, सरसों, मसूर व गेहूं की फसल पर भारी असर पड़ेगा। पतिलार के किसान लालजी यादव, श्री साह, चौतरवा के सपन विश्वास, भवसिंधु सरकार, लगुनाहा के कैलाश पाठक, भोला यादव आदि ने बताया कि फिलहाल बारिश से किसानों की अपूरणीय क्षति होगी। अभी आगामी रबी की फसल के लिए खेतों की जुताई का कार्य भी पूर्ण नहीं हो सका है। ऐसे में बारिश से काफी नुकशान हो सकता है।ऐसे में किसानों की आर्थिक कमर टूट जाएगी।