मैनाटांड़। शनिवार के दिन शेखवा बसंतपुर के ग्रामीणों ने दो शराब तस्करों को पकड किया पुलिस के हवाले। बता दें कि नेपाल से दो व्यक्ति बाइक से शेखवा बसंतपुर के रास्ते भारत में कहीं जा रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को शक हुआ तो उन दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से भारी मात्रा में शराब पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस मैनाटांड़ को दी। सूचना पाते ही मैनाटांड़ पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और उन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तस्करों की पहचान शिकारपुर थाना के मघिया निवासी नीपू सोनी एवं नरेश सोनी के रूप में की गई है। इनके पास से 119 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों पर मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।