मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन इनरवा के द्वारा शुक्रवार के दिन भारत नेपाल सीमा के समीप से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बता दें कि तस्कर नेपाल से तस्करी कर नेपाली डीजल भारत में ला रहा था जिसको एसएसबी के जवानों ने नाकाम कर दिया और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन इनरवा के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक व्यक्ति नेपाल से तस्करी कर भारत में तेल ला रहा है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जवानों को नाका लगाने का आदेश दिया गया। जब तस्कर भारत की सीमा में थोड़ी दूर प्रवेश किया तो एसएसबी के जवानों ने उसे घेरते हुए पकड़ लिया। इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि कारोबारी की पहचान खमहिया निवासी नूरआलम गद्दी के रूप में हुई है जो बाइक पर 4 गैलन में 220 लीटर नेपाली डीजल लेकर नेपाल से भारत में आ रहा था जिस को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।