बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के भितहा प्रखंड के क्षेत्र संख्या 10 से अंतिम चरण के चुनाव को लेकर रीता देवी ने जिला पार्षद पद हेतु अपना नामांकन शुक्रवार को बगहा अनुमंडल कार्यालय में दर्ज कराई है। नामांकन पर्चा दाखिला करने के बाद अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकलते ही जिला पार्षद प्रत्याशी रीता देवी का फूल माला के साथ भव्य स्वागत किया।समर्थकों ने जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दिये। भितहा प्रखण्ड क्षेत्र संख्या 10 की जिला पार्षद प्रत्याशी रीता देवी ने बताई कि अपने क्षेत्र में कई वर्षों से लोगों के बीच रहकर उनके सुख दुख में साथ रही हूं। और आगे भी रहूंगी। उन्होने बताई की अगर मैं जिला पार्षद बन जाती हूँ तो मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र के विद्यालयों को दुरुस्त करना, महिलाओं के विकास के लिए कार्य करना तथा क्षेत्र के हरेक पंचायत के गांवों में विकास करूंगी और लोगों की समस्याओं को त्वरित सामाधान करते हुए जनता की हर संभव मदद भी करूंगी।वही जिला पार्षद प्रत्याशी रीता देवी के पुत्र अजय सिंह चंदेल ने बताया कि लगातार हम लोग जनता के बीच हैं और उनके सुख दुख में भी रहे हैं। वही इस बार के चुनाव में जिला पार्षद पद के लिए अपनी मां का नामांकन किया हूँ। जो मेरे अधूरें काम को पूरा करेगी। क्षेत्र में जो भी विकास कार्य अधूरे हैं, जिससे जनता वंछित हैं। उनको धरातल पर लाते हुए हर एक जनता तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य हैं।