मैनाटांड़। पुलिस की लगातार गस्ती एवं छापेमारी की बदौलत आए दिन कोई न कोई शराबी या शराब तस्कर दबोचा जा रहा है। फिर इनरवा पुलिस ने सकरौल थेथरी नदी के पास से एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनरवा थाना अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि सकरौल निवासी अमेरिका बैठा को सकरौल थेथरी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर मध्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कांड दर्ज कर बेतिया जेल भेजा गया।