निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के निगरानी मे किया जा रहा कार्यबेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के नौतन प्रखंड मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 9 वें चरण के मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर चल रही है । बता दे कि आगामी 29 नवम्बर को पंचायत के सभी छह पदो के लिए चुनाव होने है । जिसको लेकर कमल साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे बने ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर कमिश्रिंग का कार्य किया जा रहा है । शुक्रवार को इस सेंटर की निगरानी करते हुये बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निभा कुमारी ने बताया कि ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर कमिश्निंग का कार्य चल रहा है। सभी मशीनों की सेटिंग कर बैलेट पेपर चिपकाया जा रहे है । बताते चलें कि डिस्पैच सेंटर की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया। डिस्पैच सेंटर सहित पूरे कंपाउंड में पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो सके । मौके पर नाजिर आशीष, सेक्टर मजिस्ट्रेट, आवास सहायक, पीआरएस सहित अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।।