बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के साठी में किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा बाढ़ से ग्रसित गन्ना किसानों को उचित मुआवजा देने का ऐलान किया गया था। किसान लोगों ने बताया कि सरकार के द्वारा बाढ़ के समय बाढ़ से बर्बाद हुए गन्ना को उचित मुआवजा देने का ऐलान किया गया था। लेकिन इधर समाजसेवी विवेक सिंह ने बताया कि बाढ़ से बहुत सारे गन्ना बर्बाद हो गए और किसान उचित मुआवजा के लिए ऑनलाइन दुकान पर भटक रहे हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा कि यह मुआवजा डीपीटी साइट पर आवेदन करना था लेकिन आज कई दिनों से डीवीडी साइड तकनीकी खराबी के कारण बंद चल रहा है। और किसान ऑनलाइन दुकानदारों के पास भटक रहे हैं प्रतिदिन किसान अपने घर से बाजार की तरफ जाते हैं और सरकारी मुआवजे का आवेदन नहीं होने से फिर दुखित हो कर घर वापस चले जाते हैं। विवेक ने कहा कि मैं कृषि अधिकारियों से बात किया हूं तथा मुझे आश्वासन दिया जा रहा है कि बहुत जल्द ठीक हो जाएगा लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है मौके पर रणविजय सिंह, सुधीर सिंह, परशुराम शर्मा, बुद्धू पटेल, हिरदया महतो, प्रकाश नाथ प्रसाद, दशरथ यादव, मनोज पांडे मौजूद रहे।