बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के नौतन में कार्तिक पुर्णिमा के पावन अवसर पर बड़ी संख्या मे लोगो ने गंडक नदी के विभिन्न घटो पर आस्था की डुबकी लगाई है। इस दौरान एस डी आर एफ की टीम लोगो सुरक्षा मे घाटो के इर्द-गिर्द घुमती रही ।मान्यताओ के अनुसार कार्तिक पुर्णिमा के दिन नदी मे स्नान कर दान-पुण्य करने से पापो का नाश होता है तथा सुख, शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन हिन्दु धर्म के लोग सुबह जल्दी उठकर स्नान करते हैं। क्योकि इस माह मे स्नान करने की महत्ता अधिक है। कार्तिक माह में व्रत, तप, दान-पुण्य, पवित्र नदियों में स्नान और मंत्र जप आदि करने से सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है। और वह व्यक्ति मृत्यु के पश्चात भगवान विष्णु के परम धाम बैकुंठ में निवास करता है। इस तरह पुरे प्रखंड मे कार्तिक पुर्णिमा के दिन आस्था की डुबकी लगाई है।