मैनाटांड़। गुरुवार की रात मैनाटांड़ बाजार में स्थित वसुधा केंद्र सह सीएससी का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान से लैपटॉप एवं नगद रुपए की चोरी कर ली है। वसुधा केंद्र के संचालक गोपाल यादव ने मैनाटांड़ थाने में आवेदन देकर बताया कि गुरुवार की रात मैं अपनी दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया। जब शुक्रवार की सुबह दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। जब दुकान के अंदर पहुंचा तो दुकान से दो लैपटॉप एवं 16000 रु नगद की चोरी कर ली गई थी। इधर मैनाटांड़ थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।