मैनाटांड़। बालू खनन मामले में पुलिस ने सात बैलगाड़ी के साथ सात लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि दोहरम नदी से सात बैलगाड़ी पर बालू खनन कर ले जाया जा रहा था। वही मानपुर पुलिस गश्त पर थी तो देखा कि बैलगाड़ी से बालू खनन कर ले जाया जा रहा है। जिसको पुलिस ने तुरंत जप्त कर लिया। मानपुर थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि सात बैलगाड़ी के साथ सात लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर आगे की करवाई कर रही है। वही थाना अध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि अवैध बालू खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।