बेतिया/बगहा। प0 चम्पारण बेतिया जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत के परसौनी चौक पर बड़े बंदरों के आतंक से फल शब्जी व मिठाई विक्रेता काफी परेशान हैं। पलक झपकते ही फल, मिठाई व सब्जी उठाकर चम्पत हो जाते हैं। अब तो ये डंडे दिखाने से भी नहीं भागते हैं। फल विक्रेता नियाज अंसारी, सब्जी विक्रेता विजय प्रसाद व मिठाई विक्रेता तारक विश्वास ने बताया कि अब तो बड़े बंदरों की आदत से लग गई है। छप्पर पर बड़े शान से बैठ जाते हैं व अगल-बगल के दुकानों से फल, सब्जी व मिठाइयाँ उठाकर लाते हैं व बड़े मजे से खाते हैं। इतना ही नहीं आस पास के सब्जी के खेत में पहुंचते ही सब्जियों के फलियों को तोड़कर खाते हैं। साथ ही खेत से निकलने के पूर्व सब्जियों के पौधे उखाड़ कर तहस नहस कर देते हैं। वही सब्जी मंडी के जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि बंदरों के आतंक के कारण क्षेत्र के सब्जी उत्पादकों में भय का माहौल कायम है। इन बंदरों से क्षेत्र के चौतरवा व परसौनी के लोग काफी परेशान हैं। जानकारों की मानें तो वनों के कटने के कारण ये अपना आशियाना की तलाश में गावों तक पहुंच जाते हैं। बता दें कि इसके पूर्व चौतरवा के लोग एक बड़ा उत्पाती बंदर से परेशान थे। परंतु इन दिनों उक्त उत्पाती बंदर गायब है सो चौतरवा के लोग निश्चिंत सा है। बावजूद चौतरवा में अन्य बंदर अपनी उपस्थिति कायम रखे हुए हैं।