मैनाटांड़। सशस्त्र सीमा बल 47 वी बटालियन इनरवा के द्वारा गुरुवार की दोपहर सीमा क्षेत्र से 7 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त कराया गया। एसएसबी इनरवा के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर कुछ मवेशियों को भारत से तस्करी करके नेपाल ले जा रहे हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएसबी के जवानों को मौके पर भेजा गया। एसएसबी को आता देख तस्कर मवेशियों को छोड़कर भागने में सफल रहा। एसएसबी के जवानों ने सातों मवेशियों को अपने हिफाजत में लेते हुए उन्हें इनरवा बीओपी कैंप में लाएं। मवेशियों को फाटक को सौप कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।