बेतिया/बगहा। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश के आलोक में की गई विशेष छापेमारी अभियान में 10 लीटर चुलाई शराब, 65 लीटर अर्द्ध निर्मित चुलाई शराब जब्त किया गया। वही इस दौरान एक कारोबारी व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा कारोबारी भागने में सफल रहा। इस बाबत थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बसवरिया पंचायत के बहुअरवा फार्म गांव निवासी अमेरिका महतो के घर छापेमारी की गई। मौके से 10 लीटर चुलाई शराब समेत धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। वही पूछताछ के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर सलाहा गांव में प्रभु गोड़ के घर छापेमारी की गई। जहां से 65 लीटर अर्द्ध निर्मित चुलाई शराब व बर्तन बरामद किया गया।जबकि धंधेबाज प्रभु गोड़ पुलिस की भनक मिलते ही फरार हो चुका था। वही मौके पर एक पियक्कड़ जमादार टोला निवासी अन्टू शर्मा को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों के समक्ष एक लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को सेम्पल के तौर पर रखकर शेष को बहा दिया गया। क्योंकि उससे काफी दुर्गन्ध निकल रही थी।बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत इस संदर्भ में प्राथमिकी संख्या 359/2021 दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया। विशेष छापेमारी में थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता, एस आई डीसी राम व भेष नारायण सिंह के साथ सशस्त्र बल साथ रहे।