मैनाटांड़। बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए मैनाटांड़ प्रखंड के मेला चौक पर शनिवार के दिन कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बिजली विभाग मैनाटांड़ के कनीय अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि शनिवार के दिन मेला चौक पर विभाग के निर्देशानुसार कैंप लगाकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों का बिजली बिल से संबंधित शिकायतों के लिए आवेदन लिया जाएगा तथा उसे जांच कर ठीक किया जाएगा। कनीय अभियंता ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के अधिक से अधिक लोग उस कैंप में पहुंचे जिनको बिजली बिल से संबंधित कोई समस्या हो इस पर विभाग के द्वारा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।