बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिले के नदी थाना में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब थाना में जहरीला सांप निकला।दरअसल गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे,रात्रि गश्ती के बाद थाना का ड्राइवर अपने बेड पर गया किन्तु अचानक पहले से ही उस बेड पर जहरीला साँप कुंडली मारकर बैठा हुआ था जिसे देख ड्राइवर ने हल्ला मचाया तो बाकी के पुलिस कर्मी टॉर्च लेकर पहुंचे और साँप को भगाया।नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि थाना के लिए बनाए गए वाच टॉवर में ही थाना कार्यालय संचालित होता है,तथा भवन का फर्श भी कच्चा है उसके साथ भवन में ही पुलिस कर्मीयों के सोने के लिए बेड की व्यवस्था समेत कार्यालय बनाई गई है।उन्होंने कहा कि दियारा क्षेत्र होने के कारण आये दिन साँप निकलते हैं जो काफी चिंता का विषय है।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों तथा कार्यालय के लिए अलग से पक्के भवन की जरूत है।