बेतिया/बगहा। बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में भरकर बड़ी मात्रा में शराब बनाने वाली स्प्रिट की खेप जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर पुलिस ने जाल बिछाकर छापेमारी कर ट्रक तथा स्प्रिट जप्त किया है। ट्रक पर लोडेड कंक्रीट में छुपा कर रखा गया था स्प्रिट के बड़े बड़े गैलन बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।