मैनाटांड़। इनरवा थाना क्षेत्र के सकरौल गांव में गुरुवार की दोपहर मुस्लिम मियां के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गया। लोगों ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मुस्लिम मियां के घर में रखा हुआ सामान जल चुका था। मुस्लिम मियां ने बताया कि घर में खाने पीने का सामान,कपड़ा, बर्तन एवं कुछ नगद रुपया था जो सब जलकर राख हो गया। सकरौल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन कुमार ने प्रशासन से सहयोग करने की अपील की है।