मैनाटांड़। भंगहा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अताउर्रहमान को उनके समर्थकों ने लड्डू से तौल कर अपना प्रेम और समर्थन जाहिर किया। जनसंपर्क के दौरान भंगहा पंचायत के गदियानी भंगहा मे समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया एवं अपने नेता के प्रति प्रेम और समर्थन जाहिर करते हुए उन्हें सुंदर ढंग से सजाए गए धर्म कांटे पर बैठा कर उनके वजन के बराबर लड्डडूओं से उन्हें तौला और बाद में उन लड्डूओं को खुशी पूर्वक सभी ने एक दूसरे को खिलाया। लोगों का अपार प्रेम और उत्साह देखकर भाव विभोर हुए मुखिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा प्राप्त प्रेम और समर्थन से ही मुझे जीत मिली है।