बेतिया/बगहा। बगहा बेतिया एन एच 727 मुख्य मार्ग के बहुआरवा काँटा के समीप बेतिया से बगहा की ओर जा रही ट्रक ने एक भैसा को टक्कर मार दी जिसमे गंभीर रूप से भैस जख्मी हो गया। भैंसा उसी गांव के बैजनाथ यादव का बताया जा रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोका। ग्रामीण ट्रक ड्राइवर लालू कुमार से नुकसान की भरपाई की बात कर रहे थे। वही ट्रक ड्राइवर ने बताया कि तेज गति से भागता हुआ भैंसा ट्रक के आगे पहुंच गया। ब्रेक लगाया लेकिन तबतक भैंसा को ठोकर लग चुकी थी। ग्रामीण मध्यस्थता कर किसान को गंभीर रूप से जख्मी भैसा का मुवावजा दिलवाने का प्रयास कर रहे थे।