मैनाटांड़। प्रखंड क्षेत्र के बरवा पंचायत स्थित बंगाली कॉलोनी के वार्ड नंबर 4 में दो चचेरे चाचा भतीजा में रस्सी बांधने को लेकर मारपीट हो गई। चाचा सुगंध दास ने भतीजा रंजीत दास को मारने के लिए खंती का प्रयोग किया। ग्रामीणों के बचाव से भतीजे रंजीत दास की जान बच पाई। रंजीत दास का प्राथमिक इलाज मैनाटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। वही इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।