मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ बिजली विभाग ठोस कदम उठाएगा। बिजली विभाग के जेई अजीत कुमार ने बताया कि बुधवार के दिन से जिन का बिजली बिल बकाया है लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। वैसे लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। वही कुछ डिफॉल्ट मीटर है उनको भी बदलने के लिए बिजली के कर्मचारी घर घर जाएंगे। जेई ने लोगों से अपील की है की जिनका भी मीटर खराब है वे लोग अपना मीटर बदलवा लें सुनने में आया है कि कुछ लोग मीटर बदलवाने में आनाकानी कर रहे हैं वैसे लोगों पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी।