देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड काव्य महोत्सव में भोजपुर जिले के रहने वाले कवि प्रेमसागर को “साहित्य गौरव”सम्मान से हुए सम्मानित।इस काव्य महोत्सव का आयोजन विवेक बादल बाजपुरी ने किया।जिसमें भारत के विभिन्न राज्य से काव्य-स्वर को भावपूर्वक आमंत्रित किया गया था जिसमे आरा शहर के रहने वाले राष्ट्रीय युवा कवि प्रेमसागर पाण्डेय को भी आमंत्रित किया गया था।जिनका जन्मभूमि भीमपट्टी हैं।यह सम्मान कवि जी को हिंदी साहित्य में उत्कृष्ट रचना और सेवा भावना को देखते हुए दिया गया।जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकारा आशा शैली,एलियास साहब रामपाल यादव आदि थे।
बता दे कि कवि जी की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्चतम शिक्षा भोजपुर जिले की गौरवशाली भूमि पर ही हुआ है।आजकल भारत के हर कोने में भोजपुर की जमी की आवाज गूँज रही हैं और कई राज्य के अनेक सम्मानित सम्मान से नवाजे जा चुके हैं।इस सम्मान को पाकर कवि जी काफी गौरान्वित मसूस कर रहे हैं साथ ही इनके करीबी भी।इस खबर को सुनकर क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ गई,शुभकामनाएं प्रेषित होने लगी।जिनमे पिता श्री भारत पाण्डेय,स्वाति,नारायण मिश्र,प्रभु,हरेंद्र,राकेश आदि थे।