थानाध्यक्ष ने सभी पंचायतों में जनप्रतिनिधियों तथा पुलिस पदाधिकारीयो को किया अलर्ट
बगहा। शराब कारोबारियों तथा शराबियों के विरुद्ध पुलिस हुई सख्त। शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक अहम बैठक हुई जिसके फैसले के बाद अब पूरा पुलिस महकमा सख्त हो गया है।बुधवार को शराबबंदी पर पूर्ण विराम लगाने के लिए बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थानाध्यक्ष शम्भू शरण गुप्ता ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की।जिसमें थानाध्यक्ष ने सभी पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश देते हुए प्रत्येक पदाधिकारियों को एक-एक पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी है। थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्यारह पंचायत आते हैं जिनमें प्रत्येक पंचायतों में थाना का चौकीदार है जिन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि शराब कारोबारी व शराबियों की सूचना देने के साथ साथ शराब निर्माण करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान कर थाना को सूचित करना है। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सहयोग अनिवार्य रूप से लिया जाना चाहिए जिसमें पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य की भागीदारी सुनिश्चित करें तभी शराबबंदी को सफलतापूर्वक प्रतिबन्ध लगाई जा सकती है। साथ ही थानाध्यक्ष ने उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाने तथा पुलिस गश्ती करने का निर्देश दिया।