बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के नौतन में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शुक्रवार को नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेलुआ पंचायत पहुंचे।जहा शराब से हुयी 16 लोगो की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। तथा पीड़ित परिवारो को संतावना दी । सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि बिहार मे शराब बंदी के बावजूद भी शराब मिलती है । और आरोप पीने वालो पर लगता है। यह जिम्मेवारी शासन, प्रशासन की है । राज्य सरकार शराबबंदी लागू करने में विफल साबित हुयी है। उन्होने ने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवज़ा के साथ साथ मरने वाले प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए । उन्होने पीड़ित परिवारो के बच्चियो की शादी मे हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही बच्चो की पढाई मे योगदान देने की बात कही। कहा कि केवल कागजो मे खानापूर्ति करने से काम नही चलेगा है। बड़ी जिम्मेदारी सरकार की होती है।।