बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के मैनाटांड थाना क्षेत्र के पूर्वी पकहुवा गांव में मारपीट करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मैनाटांड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि शीला देवी के आवेदन पर हरफूल अंसारी,सैफुल अंसारी कमरूला अंसारी, इसरायल अंसारी के विरुद्ध कांड दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।