बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के गण्डक पार प्रखंडों में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश तथा अन्य दूसरे राज्यों की बहुओं के लिए जारी की गई जाति प्रमाणपत्र अब मान्य नही करेगा यह बातें मधुबनी बीडीओ राजेश भूषण ने कही।इसके लिए प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रखंड मुख्यालयों के दीवारों पर बकायदा नोटिस चस्पा दिया गया है।निर्वाचन आयोग द्वारा सख्त कदम उठाते हुए कहा गया है कि किसी अन्य राज्यों से बिहार की बहू बनकर आईं महिलाएं जिनके पास बिहार सरकार द्वारा जारी की गई जाति प्रमाण पत्र नही हैं वैसे महिलाओं को अब चुनाव मैदान से बाहर होना पड़ सकता है।बता दें कि गण्डक पार के चारों प्रखंड जैसे मधुबनी, भितहा, ठकराहा तथा पिपरासी उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़ा हुआ है जिससे वहां के अधिकतर लोगों की शादियां यूपी के तमाम जिलों में हुई है,जिसका सीधा असर गण्डक पार के उन चारों प्रखंडों में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव पर पड़ने वाला है। वही चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इस नए फरमान से चारों प्रखंडों में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में हड़कंप मचा दिया है। जबकि चारों प्रखंडों में 18 नवंबर से ही नॉमिनेशन शुरू हो रहा है।वही उम्मीदवारों को इस बात की चिंता सताने लगी है कि इतने कम समय में जाति प्रमाणपत्र बनवाना सम्भव नहीं लगा है रहा है जिसके अभाव में आशंका है कि बहुत से अभ्यर्थी जाति प्रमाणपत्र के कारण चुनाव से वंचित हो सकते है।वही प्रखंडों में पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर चल रही है।किन्तु आरक्षण वाले पदों पर केवल बिहार के जाति प्रमाणपत्र को ही मान्यता दी जाएगी।गण्डक पार के प्रखण्डों में शुक्रवार से नाजिर रसीद कटना भी शुरू हो गया है।