बेतिया। प0 चंपारण बेतिया जिला के साठी थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवा ने दूसरे युवक को मोटरसाइकिल से धक्का मार दी। किसी तरह ग्रामीणों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। जबकि घायल युवक के दादा के द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन कर्ता गयाराम ने अपने दिए आवेदन में बताया है कि गांव के ही आसिफ रोजा ने मेरे पोता रंजन कुमार जो छठ घाट से वापस घर आ रहा था उसी दरमियान मोटरसाइकिल से धक्का मारकर जख्मी कर दिया। जब इसकी शिकायत लेकर उसके घर गया तो शेख अरसद आलम,शेख मोहम्मद, सफी अहमद और शेख भोला के द्वारा मुझे जाती सूचक गाली गलौज देते हुवे जान से मारने की कोशिश की। किसी तरह से ग्रामीणों के बीच बचाव के कारण जान बची। आगे भी मुझे और मेरे परिवार के साथ अनहोनी घटना घटने की संभावना को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाई। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित के द्वारा आवेदन दे आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे नामजद आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।