बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा थाना क्षेत्र के सलहा बरियरवा पंचायत के ब्रम्ह स्थान छठ घाट पर गुरुवार को नवयुक समिति द्वारा विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे , बगहा विधायक राम सिंह व पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अमित कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। वही दंगल को देखने के लिए दूर दराज के हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जमा रही।पंचायत के पूर्व मुखिया तथा नवयुक समिति के सदस्यों ने बताया कि इस दंगल प्रतियोगिता का आयोजन छठ पूजा के अवसर पर पिछले 18 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से नामी गिरामी पहलवान भाग लेते हैं और विजेता बनने पर समिति द्वारा उन्हें उचित पुरस्कार प्रदान किया जाता है।उन्होंने बताया कि दंगल प्रतियोगिता में गोरखपुर से उपाध्या पहलवान की टीम, पडरौना से बच्चन की टीम बनारस से डीएल डब्लू,तथा चौघरीया से शिवनाथ यादव की टीमें समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया।दंगल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के बाद राज्यसभा सांसद ने कहा कि उन्हें यह दंगल हमेशा याद रहता है। आज के इस युग में भी इस क्षेत्र के लोगों की अभिरुचि दंगल के प्रति इतनी है,यह प्रशंसनीय है।उन्होंने कहा कि ब्रम्ह स्थान छठ घाट के पास स्क्रू पाइल जर्जर पुल जो वर्षों पुराना है वह काफी जर्जर हो चुका है। जिसके जगह अब नए आरसीसी पुल का निर्माण कराई जाएगी। वही बगहा विधायक ने नवयुक समिति को बधाई दी व कहा कि दंगल प्रतियोगिता से युवाओं में खेल के प्रति एक ऊर्जा का संचार होता है । जिससे आपसी सद्भाव व मैत्री को बल मिलता है। दंगल में अंत तक यूपी के पहलवान छाए रहे।