बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र के सभी गांव व शहरों में गुरुवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्यदान अर्पित कर लोक आस्था का महा पर्व सम्पन्न हुआ। इसमें बगहा, बड़गांव, चौतरवा, रतवल, भरवलिया, इंगलिशिया, मझौवा समेत दर्जनों गांव के छठ घाटों की सजावट आकर्षक ढंग से की गई थी। भरवलिया व रतवल के छठ घाटों पर नवयुवक संघ के द्वारा सुरक्षा के अलावे शुद्ध पेयजल व चाय की मुफ्त व्यवस्था की गई थी। वही प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा की व्यवस्था कराई गई थी। भरवलिया नवयुवक संघ समिति के अध्यक्ष भुलाई साह व रतवल नवयुवक संघ के अध्यक्ष लोकेश कुमार राव की व्यवस्था एक बार फिर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।वही चौतरवा नवयुवक संघ समिति,सिसवा वसंतपुर ,मझौवा आदि के पूजा समितियों द्वारा छठ व्रतियों के लिए व्यापक सफाई व सुविधा मुहैया कराई गई थी।परंपरागत छठ व्रत के गीत बुधवार की पूरी रात गूंजित रही।गुरुवार की अहले सुबह लोग छठ घाट पहुंचे। पूजापाठ के बाद उगते सूर्यदेव को अर्घ्यदान कर वापस घर आये।इसप्रकार लोक आस्था का महा पर्व छठ तीसरे दिन सम्पन्न हो गया।