बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के नौतन जगदीशपुर थाना क्षेत्र के झाखरा गांव में छठ घाट का बैरिकेटिंग बनाने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवक की मौत नदी में डूबने से हो गई । ग्रामीणो ने बताया कि युवक गांव के छठ घाट पर सफाई करने के लिए गया था जहां नदी में बैरिकेटिंग करने के दौरान पैर फिसल गया। और वह नदी के गहरे पानी मे डूब गया । जिस कारण उसकी मौत हो गयी।
काफी खोज-बिन के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला गया है । खुशी का मौहल एकाएक गम मे बदल गया । गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना पर पहुँचे जगदीशपुर थानाध्यक्ष और सीओ कार्रवाई में जुट गए है। मृतक की पहचान झाखरा गांव के रामायण सहनी के 17 वर्षीय पुत्र प्रदीप सहनी के रूप में हुई है । जगदीशपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार और अंचलाधिकारी भास्कर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर बेतिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । आगे की कार्रवाई की जा रही है।