बेतिया। प0 चंपारण बेतिया जिला के नौतन लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रखंड मे चारो तरफ उत्साह का मौहल रहा।और गुरुवार की सुबह भगवान भास्कर देव को अर्घ्य देने के बाद महापर्व का समापन हो गया । बता दे कि पिछ्ले कई दिनो से छठ महापर्व को लेकर गंडक केनाल, चंद्रावत नदी और पोखरे की आटो पर साफ सफाई और सजावट का कार्य चल रहा था बुधवार की संध्या सांझा घाटी और गुरूवार की सुबह भोर घटी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। लोग माथे पर दउरा लिये घाटो पर पहुंचे और अपने इष्ट देव भगवान भास्कर और छठी मईया की पूजा अर्चना की । तथा अर्घ्य देकर सुख, शान्ति की कामना किया। कठिन उपासना का यह महान पर्व छठ पुरे प्रखंड मे धूमधाम से मनाया गया है। इधर शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक-चौबंद का पुख्ता इंतजाम किया गया था।