बेतिया। प0 चम्पारण बेतिया जिला के नौतन में शराब कांड के बाद पुलिस शराब के धंधेबाजो पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है । गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दक्षिण तेल्लुआ गांव से पाच लीटर देशी शराब व चोरी की एक बाईक के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है । पकडा गया धंधेबाज साहेब सहनी बताया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दक्षिण तेल्हुआ का साहेब सहनी लूक छुप कर शराब की बिक्री करता है। और अभी अभी चुलाई शराब लेकर जा रहा है। करवाई करने पर शराब के साथ पकड़ा जा सकता है।प्राप्त सुचना के आलोक मे पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची। और घेराबंदी कर पांच लीटर शराब व बाईक के साथ धंधेबाज को दबोच लिया। पदाधिकारी ने बताया कि बाईक व शराब को जप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।