महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 50 मुफ्त मिला चूल्हा व सिलिंडर

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के हरदी-नदवा पंचायत के नदवा गांव में सोमवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 महिलाओं को मुफ्त सिलिंडर,चूल्हा व कनेक्सन दिया गया। इस बाबत अमेरुन एच पी गैस ग्रामीण वितरक तेलपुर के प्रबंधक आफताब आलम ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को काफी फायदा हुआ है।इसके लिए मुख्य रूप से प्रधानमंत्री श्री मोदी जी धन्यवाद के पात्र हैं।वही सीएसई के भीएलई चंदन मिश्र के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी जी की इस ऐतिहासिक पहल से गांव की महिलाओं में विशेष खुशी व्याप्त है।अब धुआं से उनकी आंखें सुरक्षित रहेंगी।वही कम समय में भोजन बन जायेगा।लाभुक महिलाएं क्रमशः रानी कुमारी,रिंकी देवी,किरण देवी,सलामती देवी,आरती देवी,मधु देवी आदि ने प्रधानमंत्री को दिल से धन्यवाद देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *