बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया गांव में नव युवकों में सफाई का जुनून सवार है।अगल बगल के छठ घाटों की सफाई देख चौबरिया के नवयुवकों ने चंदन कुमार के नेतृत्व में बैठक कर संकल्प लिया कि अन्य जगह की छठ घाटों की अपेक्षा चौबरिया छठ घाट की सफाई व सौंदर्यीकरण भी कम नहीं रहेगा।चंदन कुमार ने एक दर्जन युवकों की एक समिति बनाई व समर्पण की भावना से जुट गए छठ घाट की सफाई में।बताया कि यह समिति अब अन्य पर्व व त्योहारों के अवसर पर भी इसी तरह श्रम दान से सफाई करेगी।इस कार्य में अनिल कुमार,बलिराम कुमार,विकास कुमार,राम जतन कुमार,मंतोष कुमार,मोतीलाल कुमार,बिहारी कुमार,दीपू कुमार,नीरज कुमार आदि ने बताया कि उन्हें समाज की सेवा व सामाजिक काम करने में अपूर्व आनंद मिलता है।छठ व्रत के अवसर पर छठ व्रतियों व अन्य लोगों की सहायता में जुटे रहेंगे।वही सभी युवकों ने छठ घाट को सजाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प जताया।