बेतिया/बगहा। बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के निर्देश के आलोक में रविवार को चलाए गए विशेष अभियान में पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। वही दो नशेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि पतिलार पंचायत के सीतापार निवासी सुभाष यादव को पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही चैनपुर गांव में की गई छापेमारी में दो नशेबाज क्रमशः श्री किसुन राम व छोटेलाल यादव को गिरफ्तार किया गया।बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत सुभाष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 345/2021 व अन्य दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 346/2021 दर्ज कराया गया है।गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा गया है।