नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने बैठक कर फसल चराई व कटाई मुद्दे पर व्यापक चर्चा की

बेतिया/बगहा। बगहा एक प्रखंड के चौतरवा पतिलार पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि के साथ पंचायत के 17 पंचो की रविवार को मध्य विद्यालय पतिलार के परिसर में बैठक हुई। बैठक में नवनिर्वाचित सदस्यों ने पतिलार की जनता को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी ने अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन का संकल्प जताया। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि जगरनाथ यादव ने नवनिर्वाचित पंचों से निवेदन किया कि जनता ने जिस विश्वास व उम्मीद के साथ उन्हें चुनाव किया है। उसपर खरा उतने की अब जिम्मेदारी उनकी है।जुनून व लगन के साथ सभी प्रतिनिधि काम करेंगे तब ही जनता के विश्वास को बल मिलेगा।जाति धर्म व सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर एक परिवार की तरह काम करें। अपने को जब जनता का सेवक समझेंगे तो अपूर्व आनंद मिलेगा।बैठक में विभिन्न वार्डों के पंच व उनके प्रतिनिधि क्रमशः अंटू उपाध्याय, राजू उपाध्याय,राजेश साह,राम यत्न यादव,नूर आलम खां, दीपक कुमार,शंभू यादव समेत सभी पंच व प्रतिनिधि उपश्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *