बेतिया। बेतिया जिला के साठी मेंआस्था का महापर्व छठ को लेकर रविवार को थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष ने छठ पूजा समिति के अध्यक्षों से भी बात की और कहा कि नदी के किनारे जितने छठ घाट हैं वहां विशेष रुप से ध्यान दिया जाए अगर घाट के समीप गहरा पानी हो तो बस बल्ला लगाकर चिन्हित करें ताकि गहरे पानी में कोई ना जाए खास कर छोटे बच्चों को नदी के तट से दूर रखें थानाध्यक्ष ने साठी नवमी चौक स्थित छठ घाट परसौनी बेलवा बसंतपुर भतौडा सिहपुर सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया साथ ही हिदायत भी दी कि छठ घाट पर आतिशबाजी नहीं करनी है और मोबाइल से कोई वीडियो रिकॉर्डिंग घाट पर नहीं करेगा अगर सामने वाला शिकायत किया तो सीधे जेल जाना तय है अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो प्रशासन को तुरंत इसकी सूचना दें त्वरित कार्रवाई की जाएगी वैसे सभी छठ घाटों पर पुलिस के जवान सादे लिवास और वर्दी में गश्त लगाते रहेंगे थानाध्यक्ष के साथ दरोगा अरविंद कुमार सिंह अब्दुल हफीज प्रशिक्षु दरोगा जितेंद्र कुमार जमादार भूपेश कुमार सहित पुलिस के जवान व चौकीदार मौजूद रहे।