बेतिया/बगहा। बगहा अनुमंडल में लोक आस्था का महा पर्व छठ की तैयारी पूरे जोरों पर जारी है। विभिन्न छठ घाटों की सफाई के बाद सजावट शुरू कर दिया गया है।पूजा समितियां घाटों की सजावट को ले जुटे हुए हैं। क्षेत्र में वैसे तो दर्जनों छठ घाट है। बगहा गोड़िया पट्टी, बड़गांव , भैरोगंज आदि छठ घाटों की सफाई व सौंदर्यीकरण परवान पर है।बावजूद रतवल छठिया घाट व भरवलिया छठिया घाट की सजावट देखने लायक होता है।रतवल छठ घाट की सफाई व सौंदर्यीकरण के बारे में नवयुवक समिति के अध्यक्ष लोकेश राव ने बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण काल के कारण बहुत तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ा।परन्तु इस साल लोगों को कोरोना का भय नही है।बावजूद प्रशासन की कुछ शर्तों का पालन करना पड़ेगा। वही भरवलिया छठ घाट के पूजा समिति के सदस्य भुलाई साह व रंजीत तिवारी ने बताया कि इस साल पिछले साल की तुलना में बेहतर सजावट की व्यवस्था की गई है। छठ घाट की सौंदर्यीकरण के लिए नवयुवक संघ जुटे हुए हैं। वही विभिन्न गांव में छोटे-छोटे छठ घाट का निर्माण कराया गया है। क्षेत्र के गंडक नदी,तिरहुत गंडक नहर,सिकरहना नदी व मसान नदी समेत विभिन्न पोखरा तटों पर छठ घाट के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरे जोरों पर है।