बेतिया/मैनाटांड़ मानपुर पुलिस द्वारा शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि भिरभिरिया गांव के समीप एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा था। पुलिस बल के साथ जब पहुंचे तो उक्त शराबी पुलिस को देखते ही भागने लगा। जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। गिरफ्तार शराबी की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के भिरभिरीया गांव निवासी रविंद्र राम के रूप में की गई है।